-----शेयर करे मित्रो ताकि हर हिन्दुस्तानी जान सके-----
=============================
क्रिकेट टीम की जीत पर उत्साहित होना,
विरोधी पक्ष को जीतते देख धीरज खोना,
... ये भी देशप्रेम हो सकता है, लेकिन
देशप्रेम का मूल्य प्राण है, देखें कौन चुकाता है !
देखें कौन सुमन शैय्या तज, कंटक पथ अपनाता है !!
गांधी-नेहरु के गुण गाना, बोस-सावरकर को भूल जाना,
युगों युगों पुराने भारत को सन संतालिस में "खोजा" जाना,
ये भी इतिहास हो सकता है, लेकिन
विदेशी चश्मे से लिखे इतिहास को, देखें कौन जलाता है !
देखें कौन दबी हुई सच्चाई को, फिर से सतह पर लाता है !!
घर में बीवी बच्चों की अभिलाषाएं पूरी करना,
बाहर हो रहे अन्याय का प्रतिकार करने से डरना,
ये भी प्रेम स्वरूप हो सकता है, लेकिन
मातृभूमि की ममता के ऋण को देखें कौन चुकता है !
देखें कौन प्रेयसी का पल्लू तज, माँ का आँचल अपनाता है !!
तुम चले गए तो क्या, सौ राजीव यहाँ जगा गए,
देशभक्ति क्या होती है, तुम हमको सिखा गए,
प्रेरित हो तुमसे, ये लिखता हूँ,
भा रत हो कर घोर तिमित को, देखें कौन हराता है !
देखें कौन विश्व पटल पर भारत का परचम लहराता है !!
मुर्दों को प्रेरित करने को उपन्यास भी कम है,
जो जीवित हैं उनके लिए दो शब्द ही काफी हैं,
~~~जय माँ भारती~~~
No comments:
Post a Comment